मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ जीआरपी और एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में मानव तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा था..रेल डीएसपी निधि कुमारी ने मंगलवार शाम को बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या दो तीन पर बच्चे को डरे सहमे देखा गया..मुजफ्फरपुर जंक्शन से बैंलेरू के तरफ जाने वाली ट्रेन के पास बच्चे थे..पूछताछ के क्रम बच्चो ने बताया कि मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था.