बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लेकर वापस लौट रही उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी अल्लाहपुर तिराहा पर एकत्रित भीड़ को देखकर रुक गई। एक टेंपो पलट जाने के कारण कुछ यात्री घायल हो गए थे। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी अपनी गाड़ी से उतरकर घटनास्थल पर पहुंची घायलों को तत्काल अपनी सुरक्षा गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।