सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नगर पालिका बालाघाट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना की राशि का हितग्राहियों को 3 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित करें। बैठक में अटल पेंशन योजना सहित अन्य की राशि भुगतान करने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री के संभावित 24 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी है।