श्योपुर। श्योपुर-कुहांजापुर हाइवे पर स्थित कुहांजापुर पुलिया, जो पार्वती नदी पर बनी है और राजस्थान को जोड़ती है, पर हाल ही में नदी का पानी उतरने के बाद जॉइंट्स में गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को देखते हुए रविवार सुबह 10 बजे अपने स्तर पर पत्थर-मिट्टी भरें ।