भभुआ बद्री भवानी पैट्रोल पंप के सामने स्थित एक मॉल में चार चोरों द्वारा चोरी किया जा रहा था। तभी लोगों द्वारा पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी गई। घटना रविवार की सुबह 7 बजे की बताई गई। जो सभी पकड़ाए चोर भभुआ नई बस्ती के सेमरिया गांव निवासी सोमारू कुमार पिंटू मुसहर ऋषिकेश कुमार जबकि वार्ड 3 निवासी शेरु गद्दी बताया गया है। जहां सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।