बड़वानी कलेक्ट्रेट पहुंचे पंचायत कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार बाबू सिंह निनामा को सौंपा गया है। अपने हक अधिकारों से जुड़े नारे लगाते हुए GRS कतारबद्ध होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां संगठन की ओर से दिलीप नावडे ने बताया कि सचिव विहिन ग्राम पंचायतों में GRS की नियुक्ति करने व समय पर वेतन मिलने की मांग कि गई है।