ग्राम कान्नाहेड़ी व ग्राम गुनिया जुड्डी में रात को किसानो के खेतो की नलकूप पर चोरो ने हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची व किसानों सहित चोरों की तलाश में जंगल में घंटो कांबिंग की मगर कोई सफलता नही मिली। किसान नेता विकास शर्मा ने जल्द इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इन चोरों को भी पुलिस अपने लंगड़े ऑपरेशन में शामिल करे।