गंगापुर सिटी । दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के निकट डिबस्या के पास बीती रात एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। घटना खंभा नंबर 1098/30 और 1099/2 के बीच रात करीब 12 बजे हुई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सूचना पर पीलौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीलौदा सरकारी अस्पताल लाया। यहां शव को पहचान के लिए मोर