भोरन्ज उपमण्डल के गांव मन्वी का युबक मण्डल के सदस्य विधायक सुरेश कुमार के निवास पर शुक्रवार को मिले। युबक मण्डल के सदस्यों ने विधायक सुरेश कुमार के समक्ष मन्वीं गांव के टियाला पर शैड बनाने की मांग और अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक के द्वारा टियाला पर शैड डालने की मांग का मुजूर कर लिया और टीन के शैड को डालने के लिए तीन लाख रूपय देने की घोषणा मौके पर ही