शाहजहांपुर। गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद जिले में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। गर्रा नदी 40 सेंटीमीटर और खन्नौत नदी 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। निचले इलाकों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आठ मोहल्लों के लगभग 200 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 90 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया..