चुनाव आयोग आपके द्वार। #कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा बुधवार को धमदाहा अनुमंडल में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया ,जिला पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर निरीक्षण के बाद एक बी एल ओ पर कार्रवाई का निर्देश बी एल ओ को दिया।