थाना नारायणगढ़ में दर्ज चोरी के मामले मे आरोपी विशाल उर्फ साहिल निवासी गावँ कुराली थाना नारायणगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।गौरव निवासी गाँव पंजलासा ने थाना नारायणगढ़शिकायत दर्ज करवाई थी कि 04 जुलाई 2025 को अज्ञात आरोपी ने गाँव पंजलासा से उसकी मोटरसाईकिल चोरी करी है।