ऊना शहर में नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान जल निकासी व्यवस्था न होने से हर बारिश में बाजार, कॉलोनियों और सरकारी भवन जलमग्न हो रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद डीसी जतिन लाल ने उपमंडलीय स्तरीय समिति गठित कर 6 सितंबर तक रिपोर्ट मांगी है। समिति मौके का सर्वे कर पानी चैनलाइज करने की ठोस योजना व स्थायी समाधान के लिए सिफारिशें प्रशासन को सौंपेगी।