पनागर तहसीली अंतर्गत घाना के किसानो ने मंगलवार दोपहर 3 बजे कलेक्टर को सरपंच सुनीता रजक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की किसानो के खेतों में पानी भर गया है।जिससे उनकी फसले चौपट हो गई।वही खेतो में मगरमच्छ आ गए है जिससे खेतो में जाना भी मुश्किल हो गया है। वही उनके खेतो के आस पास बिल्डरों ने ऊची ऊची मेढ़ बना दी जिससे निकासी का पानी बंद हो गया।