बैंक कॉलोनी में रहने वाले एएसआई फूल सिंह कुशवाह पर उन्ही की बहू मंजू ने बुधवार की रात चाकू से हमला कर दिया। घटना के पीछे सास भूरीबाई का बहू के कमरे की बिजली जलाना पता चला है। सास भूरी बाई ने इसकी शिकायत पुलिस में की है ।मुरार पुलिस ने बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है सीएसपी रॉबिन जैन का कहना है कि बहू के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है