चंदौसी। शनिवार को मिनी वृंदावन नाम से विख्यात चांद सी चन्दौसी में गणेश चतुर्थी से चल रहे 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का अनंत चतुर्दशी के दिन शनिवार शाम 4:00 के करीब समापन हो गया। सीता रोड स्थित श्री गणेश मंदिर से गाजे-बाजे पर बप्पा की विसर्जन यात्रा माँ काली के खेलते स्वरूप के साथ निकाली गई। सभी भक्तों ने पूजन करने के बाद निजी वाहनों से नरोरा गंगा घाट पहुंचे