पुलिस को दी अपनी शिकायत में मोहाली पंजाब वासी एक महिला ने बताया कि शाहबाद बस स्टैंड पर दो लडकों ने उसके हाथ से पर्स छीनकर भाग गये। पर्स में मोबाईल, नगदी व जरूरी कागजात थे। कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने महिला से पर्स छीनने के आरोपी सज्जन सिंह उर्फ़ रांझा को गिरफ्तार किया व नाबालिग आरोपी वासीयान जिला अम्बाला को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है।