निवाड़ी जिले के ओरछा निवासी गौरव खरे ने आज दिनांक 24 अगस्त 2025 की शाम करीब 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त 2025 को ओरछा से उनकी टीम मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गई हुई थी जहां उनके साथ धांधली की गई है और आगे से प्रतियोगिता में भाग ना लेने की बात कही गई गौरव खरे ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 51 हजार रुपये का पुरूस्कार रखा गया थ।