संभल में सभी तीर्थ औरमहा कूपों के पुनरुद्धार का जो कार्य चल रहा है उसको लेकर जिलाधिकारी ने बताया की 3 तीर्थ के लिए पैसा आया था,और जो मंदिर है उनकी डीपीआर हमने बनाकर भेजी है। यम खंड तीर्थ पर बंधन योजना का तहत कार्य चल रहा है, साथ ही 15 वे वित्त से चंद्रमुख तीर्थ का पुनर्धार कर रहे हैं।