दिनांक 12 सितंबर 2025 समय लगभग 11:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 चंदिया में रुक्मणी कोल पति छग्गा उर्फ रामकिशोर कोल उम्र 35 वर्ष से के साथ में उसका पति छग्गा उर्फ रामकिशोर कोल ने गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया।जिससे आरोपी पति के विरुद्ध थाना चंदिया में अपराध दर्ज किया गया है।