अयोध्यावासियों को जल्द मिलेगी क्रूज की सौगात। अयोध्या नयाघाट से गुप्तारघाट घाट तक अयोध्यावासी कर सकेंगे क्रूज़ से सफर। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम संचालित करा रहा है क्रूज । जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने क्रूज में किया सफर। जिलाधिकारी ने क्रूज के लिए बन रही जेटी का किया निरीक्षण।