चतरा सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी में कोयला लदा ट्रक पलट गया।ट्रक पलटने से चालक यमुना यादव की मौत हो गई। बताया गया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और चालक जान बचाने के लिए ट्रक से छलांग लगाया,लेकिन ट्रक के पहिए के नीचे दब गया जिससे चालक की मौत हो गई है।बताया गया कि चालक लातेहार जिला के बालूमाथ मगध कोल परियोजना से ट्रक में कोयला लौड़कर बिहार जा रहा था।