सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर क्षेत्र की एक मोबाइल दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर पिछले रात चोरों ने लैपटॉप, दो पुराने मोबाइल और एक्सेसरीज की चोरी कर ली। दुकान के संचालक लखन पटेल को आसपास के लोगों ने मंगलवार की सुबह दस बजे इस बारे में जानकारी दी। लखन ने बताया कि इस घटना में 50 हजार का नुकसान हुआ है।