रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को ई-कवच पोर्टल के माध्यम से आभा आईडी बनाने हेतु सीएचओ, एएनएम एवं आशा संगनियों का संयुक्त रूप से ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ मेडिकल ऑफिसर डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया।प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि ब्लॉक की कुल आबादी 2 लाख 14 हजार 18 है, जबकि अब तक केवल 89 हजार 884 बना है।