शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे जिला सहकारी बैंक बिलासपुर की 111वीं आमसभा 125 करोड़ अंश पूंजी, 42 करोड़ का लाभ हुआ। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 111वीं आमसभा आयोजित हुई। बैंक की अंश पूंजी 125.43 करोड़ पहुँच गई है। वर्ष 2024-25 में 2.23 लाख किसानों को 893 करोड़ का केसीसी ऋण वितरित किया गया। इस वर्ष बैंक ने 42 करोड़ का लाभ कमाया। 58 शाखा संचालित है।