जनेह थाना क्षेत्र से महाराष्ट्र के औरंगाबाद मजदूरी करने गए डोडिया मिश्रान निवासी व्यक्ति शिवलाल उर्फ मुंडे कोल को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है आपको बता दें थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस को या सफलता मिली है आज दिनांक 28 अगस्त 2025 के शाम 4:00 बजे शिवलाल कोल उर्फ मुंडे को दस्तयाब कर परिजनों को सपोर्ट किया गया है।