शेखपुरा जिले में रविवार11बजे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया।चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत करंडे थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरमुरी गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे राजेश यादव, पिता भाषो यादव को उसके घर से दबोच लिया।एएसआई निखिल भास्कर ने बताया कि राजेश यादव लंबे समय से फरार था, जिसे रविवार सुबह 11 बजे गिरफ्तार किया।