भुगतेगा में आज सोमवार दिनांक 29 सितंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे माता कंकारी का जवारा विसर्जन शोभायात्रा नगाड़े के गुंज और भक्ति मय माहौल के साथ निकाला। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सर पर जवारा उठाए और माता रानी खप्पर हाथ में लिए चल रही थी। इस दौरान पुरुष और बालिकाएं भी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। करीब 15 से अधिक भक्तों ने मां का बना धारण किया ।