शहर के बाईपास में मंगलवार सुबह सवेरे एक ट्रक और पिकअप में टक्कर होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी सोलन से कुम्हारहट्टी की ओर जा रही थी जबकि ट्रक कुम्हारहट्टी से सोलन की ओर आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन आमने-सामने आए तो दोनों में टक्कर हो गई। फिलहाल इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन पिकअप गाड़ी और ट्रक को खासा नुकसान पहुंचा है।