हिंडौन सिटी श्री श्याम जल सेवा समिति द्वारा रविवार को दूसरा झूला महोत्सव आयोजित किया गया। पाताली हनुमान मंदिर से रविवार सुबह 9 बजे निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ।श्याम बाबा की प्रतिमा को फूल मालाओं से सजाकर रथ पर विराजमान किया गया।क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव ने बाबा श्याम का निशान लेकर यात्रा में भाग लिया।यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।