विगत दिनों तुरामडीह माइंस में कार्यरत ठेका कर्मी स्व जयराम हांसदा जी का काम के दौरान करंट लगने से निधन हो गया था, परिजनों द्वारा 3 दिनों से माइंस के मुख्य द्वार पर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर किये जा रहे आंदोलन में मंगलवार 02 बजे पोटका विधायक संजीब सरदार और दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र झामुमो नेता सोमेश सोरेन शामिल हुए.