पिंडवाड़ा के अजारी फाटक के पास यात्रियों से भरी हुई रोडवेज बस को चालक ने रॉन्ग साइड से डालने का प्रयास किया ग्रामीणों ने रोका तो ग्रामीणों के कहने पर सही दिशा पर ले गया रोडवेज बस चालक ग्रामीणों का कहना है कि यहां से रॉन्ग साइड वहां आते जिससे कई बार हादसे होते हैं फिर भी रोडवेज बस चालक में शॉर्टकट के चक्कर में रोडवेज बस को रॉन्ग साइड से डाला सिरोही डिपो की थी