पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कुदरत के प्रकोप बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए श्री गुरु रविदास सभा डंगोह खास आगे आई है। सभा के प्रधान गुरुदेव सिंह ने सोमवार दोपहर 2 बजे बताया कि संगत के सहयोग से करीब 31 क्विंटल राशन एकत्रित कर पंजाब के आपदा पीड़ित परिवारों को भेजा गया है। इस कार्य में कई लोगों ने सहयोग किया है। जरुरतमंदों की मदद का सिलसिला आगे जारी रहेगा।