नपा आजमगढ़ के कई वार्ड का हाल यह है कि लोग परेशान हैं बस बजती नालियां बदबूदार मोहल्ला लोगों के लिए परेशानियों उत्पन्न कर रही हैं हाल यह है कि बच्चे बीमार हो रहे हैं लेकिन अध्यक्ष EO इसे नजरअंदाज कर रहे हैं सफाई कर्मी का हाल तो यह है कि कभी मोहल्ले में जाते ही नहीं है और लंबे-लंबे वादे अध्यक्ष की सुनकर के लोग मुस्कुराते रहते हैं जनता परेशान है जांच की मांग!