उदाकिशुनगंज नगर परिषद मुख्यालय के वार्ड नंबर 4 में शुक्रवार को रुके हुए नाला निर्माण कार्य का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मालूम हो कि नाला निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर कार्य को रुकवा दिया था। शनिवार को विभागीय अधिकारी भी कार्य स्थल पर पहुंचेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दर्जनों की संख्या में लोगों ने नाला निर्माण कार्य का विरोध किया है।