बांदा के कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिले के कई क्षेत्रों के पंचायक सहायक पहुंचे। जहां पर इन्होंने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने पहुंचे एक पंचायत सहायक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हम लोगों से हमारे विभाग के अलावा कई विभागों का काम करवाया जाता है। इसलिए हमारी मांग है कि हमें उक्त विभागों से काम के बदले प्रोत्साहन राशि दिलाई जाए।