खातेगांव के कन्नौद रोड स्थित बाकलीवाल (पठ्ठा) पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी निकलने की शिकायत के बाद पेट्रोल पंप पर लोगों का लगा जमावडा कन्नौद,खातेगांव के बाकलीवाल फीलिंग पट्ठा पेट्रोल पंप पर शनिवार शाम को 7:30 बजे के आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने बताया कि पेट्रोल का पानी बन गया है, शिकायतकर्ता ने बताया कि 2 लीटर पेट्रोल पट्ठा के पेट्र