हल्द्वानी से लालकुआं की ओर को आ रही कार ने आईओसी डिपो के सामने हाईवे में बने कट से स्कूटी द्वारा सड़क पार कर रहे बबूर गुम्टी निवासी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी द्वारा स्कूटी सवार को निजी वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां स्कूटी सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है।