अपराधियों के साथ जानवरों और परिंदों को भी मिलती है जेल में पनाह चार दीवारी में स्वच्छंद करते हैं विचरण। गायों का दूध, महिला बंधियों के बच्चों को देता है पोषण। केंद्रीय जेल रीवा एक ऐसी जेल है जहां पर अपराधियों के साथ जानवरों और परिंदों को भी पनाह मिलती है। यहां पर बड़ी संख्या में जानवर पाले गए हैं जो जेल की चार दीवारी के अंदर स्वच्छंद विचरण करते हैं।जेल परिसर