आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को लोगों ने एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखा। शिल्पग्राम रोड, शिवाजी म्यूजियम के पास एक विशाल अजगर निकलने से आसपास हड़कंप मच गया। दीवार पर छुपे इस अजगर को देखते ही मौके पर भीड़ जुट गई।PRV-3 पर तैनात पुलिसकर्मी नुसरत और सुनील तोमर तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति को संभाला।