सिद्धपीठ कुरूड़ से आयोजित नंदादेवी की वार्षिक लोकजात के तहत दशोली क्षेत्र की नंदादेवी की डोली मंगलवार सुबह 10 बजे गाड़ी गांव पहुंची। जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। ग्रामीणों ने मां नंदा देवी की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए मनौती मांगी। तथा रात्रि विश्राम के लिए सैजी गांव जाएगी तथा 30 अगस्त को बालपाटा में संपन्न होगी।