कनेरादेव स्थित शिव मंदिर के सामने एक नाली में भैंस फंस गई थी। बताया जा रहा है कि भैंस करीब दो दिनों से नाली में फंसी हुई थी। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत जेसीबी की सहायता से नाली की ऊपर की परत हटाई और रेस्क्यू कर भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला। नाली हाल ही में बनाई गई है और कुछ जगहों पर टूटी हुई पड़ी है इसी कारण भैंस नाली में गिर गई।