पीथमपुर की वैष्णव कॉलोनी से दो सट्टा कारोबारी को सट्टा कारोबार करते सेक्टर एक पुलिस ने किया गिरफ्तार।सेक्टर एक पुलिस ने बुधवार शाम 7:10 पर किया मामला दर्ज, सेक्टर एक पुलिस ने जानकारी देते बताया कि आरोपी यूनुस खान,एव निजामुद्दीन खान क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा कारोबार कर रहे थे।