वसंत कुंज साउथ थाना की पुलिस टीम ने लूटपाट के मामले में 48 घंटे के अंदर तीन आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया है। जिनमें मनीष, अनिल उर्फ टिंडा और अनिल उर्फ गठिया के रूप में हुई है। यह तीनों ही संजय कॉलोनी, भाटी माइंस के रहने वाले हैं। इनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद और ऑटो को जब्त किया गया है।