देवघर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्ति अनेक रूप देखने को मिलते हैं। इसी में आज मंगलवार सुबह 10:00 बजे परंपरागत अढै़या मेले में छोटा बच्चा कांवर के एक सिखा पर ओल और दूसरे शिखा पर बेल दिए हुए बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचे। ऐसी मान्यता है कि बाबा बैधनाथ को ओल चढ़ाने पर से बच्चों के वाणी उच्चारण में शुद्धता आती है। जो बच्चे हकलाते तुतलाते हैं। उनकी मां बाबा भ