जनपद कन्नौज में यूपी पेट की परीक्षा प्रथम और द्वितीय पाली में हुई सम्पन्न 3030 छात्र रहे अनुपस्थित आपको बताते चलें तो कन्नौज में यूपी पेट की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में सम्पन्न हुई जिसमें प्रथम पाली में कुल 6624 क्षेत्र पंजीकृत थे जिसमें से 5043 छात्र उपस्थित रहे एवं 1581 छात्र अनुपस्थित रहे ।