इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जब जब टैक्स कम हुआ है तब तब आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। टैक्स कम होने से सेवाओं और वस्तुओं की मांग बढ़ती है। जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स के दरों में कटौती की है। उससे आम आदमी को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी को सहूलिया दी है।