जिला कार्यालय द्वारा सुबह 6 बजे दी जानकारी में बताया कि देर रात को थराली तहसील अन्तर्गत टूनरी गदेरा में बादल फटने से काफी तबाही मच गई। तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा घुस गया। साथ ही तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे की चपेट में आ गई।जबकि थराली के सगवाड़ गाँव में भवन के अंदर एक लड़की के भवन के अंदर मलवे में दबने की सूचना है।