पीड़ित युवक की मां मीना देवी ने बताया कि उनका बेटा पूरन गांव में पहले ठेला लगाता था। लेकिन दबंग ठेला लगाने के दौरान मारपीट करते थे। इसलिए पूरन बे ठेला लगाना छोड़ दिया। और चक्की पर काम करने लगा और चक्की पर काम करने के दौरान गड़ी पचगाई के रहने वाले दबंगों ने उसे जमकर पीटा। पुलिस ने कार्यवाई की जगह पूरन को थाने में बंद कर दिया। जानकारी शनिवार शाम 6 बजे मिली।