पुलिस थाना मोती डूंगरी जयपुर पूर्व द्वारा थाना इलाके में स्थित गणेश लाइब्रेरी में करीब 10 छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया एवं राजकॉप सिटिजन एप डाउनलोड करवा कर उसके बारे में समझाया गया वे छात्राओं को शिकायत पेटिका के बारे में तथा यातायात नियमों के बारे में समझाइए की गई।